दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन पर CM ने जताया दुख, सिनेमा से लेकर खेल जगत में शोक - मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार

मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी एक्टर के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.

पुनीत राजुकमार
पुनीत राजुकमार

By

Published : Oct 29, 2021, 4:46 PM IST

हैदराबाद :कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजुकमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 46 साल के थे. पुनीत फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे. यहां तक कि राजनीति में भी उनकी अच्छी पैठ थी. कर्नाटक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुनीत राजकुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने पुनीत के निधन पर शोक जताया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा, 'कर्नाटक के सबसे चहेते सुपरस्टार हम हमारे बीच नहीं रहे हैं यह बेदह दुखद और चौंकाने वाली खबर है, एक बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान और जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. ईश्वर से प्रार्थना, राजकुमार के परिवार और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति दे.'

सिनेमा जगत में शोक की लहर

टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने पुनीत के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, 'स्तब्ध करने देने वाला और हृदय विदारक, पुनीत राजकुमार बहुत जल्द चले गए. आत्मा को शांति मिले, परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति.'

गम में डूबा खेल जगत

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पुनीत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'पुनीत राजकुमार नहीं रहे यह जानकर स्तब्ध हूं, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना, वाहेगुरु.'

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, 'हमारे प्रिय पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ, परिवार, फैंस और दोस्तों के प्रति संवेनाएं, मैं उनके प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और परिवार के लिए इस कष्टदायी समय में उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना करें, ओम शांति.'

पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने ट्वीट कर लिखा, 'पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं, फिल्म इंडस्ट्री ने एक सितारा खो दिया, मैं जिन बेहतरीन इंसानों से मिला हूं उनमें से एक थे वो, जीवंत और विनम्र, बहुत जल्दी चले गये, उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details