हैदराबाद :कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजुकमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 46 साल के थे. पुनीत फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे. यहां तक कि राजनीति में भी उनकी अच्छी पैठ थी. कर्नाटक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुनीत राजकुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने पुनीत के निधन पर शोक जताया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा, 'कर्नाटक के सबसे चहेते सुपरस्टार हम हमारे बीच नहीं रहे हैं यह बेदह दुखद और चौंकाने वाली खबर है, एक बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान और जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. ईश्वर से प्रार्थना, राजकुमार के परिवार और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति दे.'
सिनेमा जगत में शोक की लहर
टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने पुनीत के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, 'स्तब्ध करने देने वाला और हृदय विदारक, पुनीत राजकुमार बहुत जल्द चले गए. आत्मा को शांति मिले, परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति.'