मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि उनकी 2014 की फिल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद, आलिया भट्ट की 'राज़ी' जैसी इस तरह की फिल्में भी हिट हुईं. 'क्वीन' ने साबित किया कि समानांतर फिल्में भी व्यावसायिक रूप से किसी अन्य मुख्यधारा की फिल्मों की तरह सफल हो सकती हैं.
कंगना ने कहा, "हमनें इससे दर्शकों का दिल जीत लिया. 'क्वीन' ने ऐसी फिल्मों के संदर्भ में एक क्रांति शुरू की. इसकी सफलता के कारण ही 'राज़ी' जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया.
जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें इस बात की चिंता है कि फाइनेंसर उनकी फिल्मों की फंडिंग करने से पहले संकोच कर सकते हैं, अगर उनकी फिल्म फीमेल लीड वाली फिल्म है? तो उन्होंने कहा, "मेरी झोली में 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्म है. भले ही 'मणिकर्णिका' का मैनें सह-निर्देशन किया हो. लेकिन यह मेरे लिए बहुत अहमियत रखता है. मैनें छोटी फिल्मों से लेकर बड़ी फिल्मों तक का सफर तय कर लिया है.''