दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'क्वीन' के कारण फिल्म 'राज़ी' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल : कंगना रनौत - kangana claims queen made raazi successful

कंगना रनौत का मानना है कि उनकी फीमेल लीड फिल्म 'क्वीन' ने बॉलीवुड में इसी तरह की फिल्मों के लिए सफलता की राह बनाई. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फिल्म 'क्वीन' की सफलता के कारण है ही इसके जैसी फिल्में, जैसे कि आलिया भट्ट की 'राज़ी' हिट हो गई.

claims kangana queen made raazi successful at box office
'क्वीन' के कारण फिल्म 'राज़ी' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल : कंगना रनौत

By

Published : Jun 5, 2020, 2:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि उनकी 2014 की फिल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद, आलिया भट्ट की 'राज़ी' जैसी इस तरह की फिल्में भी हिट हुईं. 'क्वीन' ने साबित किया कि समानांतर फिल्में भी व्यावसायिक रूप से किसी अन्य मुख्यधारा की फिल्मों की तरह सफल हो सकती हैं.

कंगना ने कहा, "हमनें इससे दर्शकों का दिल जीत लिया. 'क्वीन' ने ऐसी फिल्मों के संदर्भ में एक क्रांति शुरू की. इसकी सफलता के कारण ही 'राज़ी' जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया.

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें इस बात की चिंता है कि फाइनेंसर उनकी फिल्मों की फंडिंग करने से पहले संकोच कर सकते हैं, अगर उनकी फिल्म फीमेल लीड वाली फिल्म है? तो उन्होंने कहा, "मेरी झोली में 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्म है. भले ही 'मणिकर्णिका' का मैनें सह-निर्देशन किया हो. लेकिन यह मेरे लिए बहुत अहमियत रखता है. मैनें छोटी फिल्मों से लेकर बड़ी फिल्मों तक का सफर तय कर लिया है.''

पढ़ें : दीपिका ने साझा किया थ्रोबैक वीडियो, कार्तिक ने कैप्शन पर उठाया सवाल

उन्होंने आगे कहा, "मैं शुरू में उस प्रोजेक्ट के लिए बहुत तैयार नहीं थी, लेकिन आखिरकार, यह बहुत बड़ी हिट बन गई. इससे मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग मेरी फिल्म देखना पसंद करते हैं."

यह आपको मिले क्रू मेंबर पर भी निर्भर करता है. हमारे पास विजयेंद्र सर और बोर्ड पर एक अन्य लेखक हैं. आपकी स्क्रिप्ट सब कुछ है. अन्य चीजें बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती हैं."

बता दें कि मेघना गुलज़ार द्वारा अभिनीत, 'राज़ी' ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया दी. यह फिल्म 2018 की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details