मुंबई: अभिनेता चंकी पांडे का कहना है कि ग्रे शेड वाले किरदार निभाना उनके लिए चुनौतियों से भरा है और ऐसे किरदार उन्हें चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना देते हैं.
बीते साल अभिनेता ने 'साहो' में और साल 2017 में आई फिल्म 'बेगम जान' में नेगेटिव किरदार निभाए थे.
चंकी ने कहा, 'मैंने 'साहो' में ऐसे नकारात्मक व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अंदर से काफी पेचीदा था. देवराज एक ऐसा इंसान था, जिसके अंदर कोई भावना नहीं थी. शायद लोग उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते होंगे जो सौ बार मर चुका होगा.'
चंकी पांडे ने साझा किया ग्रे शेड्स किरदार का अनुभव - चंकी पांडे साहो
अपने कॉमिक कैरेक्टर्स से लोगों को हंसाने के बाद नेगेटिव शेड्स के जरिए भयभीत करने वाले अभिनेता चंकी पांडे ने अपने नेगेटिव कैरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वे किरदार उन पर काफी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?
'साहो' 26 जनवरी को टीवी पर प्रसारित होगी.
साहो के अलावा चंकी पांडे बीते साल कॉमिक फिल्म सीरीज 'हाउसफुल' के चौथे पार्ट 'हाउसफुल 4' में अपनी चित-परिचित कैरेक्टर आखिरी पास्ता लुक में स्क्रीन पर नजर आए और लोगों को खूब गुदगुदाया.
फिल्म में इनके अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी लीड रोल में थे. अभिनेता की आने वाली फिल्मों में सैफ अली खान और तब्बू स्टारर 'जवानी जानेमन' और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' भी शामिल है. इन फिल्मों में वह अलग-अलग शेड के किरदारों में नजर आएंगे.
इनपुट्स- आईएएनएस