दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चंकी पांडे ने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर कर बेटी अनन्या को विश किया बर्थडे - happy birthday ananya panday

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है. वह 22 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके पिता चंकी पांडे ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. चंकी पांडे की इस पोस्ट पर अनन्या ने भी एक प्यारा सा कमेंट किया है.

chunky pandey shares a sweet post to wish daughter ananya panday on birthday
चंकी पांडे ने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर बेटी अनन्या को विश किया बर्थडे

By

Published : Oct 30, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं.

अनन्या पांडे के पिता व अभिनेता चंकी पांडे ने भी अपनी बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं.

इस प्यारी सी तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या.'

पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया. इसके अलावा नीलम कोठारी और वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

चंकी और अनन्या की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा है. फोटो में आप देख सकते हैं कि पिता और बेटी में कितनी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है.

इसके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे. आपके सभी सपने पूरे हों, जो आपका दिल चाहता है. भगवान आपको आशीर्वाद दें. आपको मेरा ढेर सारा प्यार.'

मौनी रॉय ने इंस्टा स्टोरी

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह फिल्म 'खाली पीली' में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ अभिनेता ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाया था.

पढ़ें : मालवी मल्होत्रा पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ट्रेस, जल्द होगी गिरफ्तारी

इन दिनों अनन्या गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसेक अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'फाइटर' में विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी.

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details