मुंबईः अपकमिंग एक्शन थ्रिलर साहो से एक्टर चंकी पांडे का पहला लुक रिलीज हुआ है जो फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में विलन देवराज का कैरेक्टर कर रहे चंकी पांडे का फर्स्ट लुक काफी धांसू है.
प्रभास और श्रद्दा कपूर स्टारर फिल्म साहो से विलन देवराज का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में देवराज उर्फ चंकी पांडे बैड ऐस अवतार में नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- 'साहो' में दिखेगा प्रभास का 'सत्तर करोड़ी' एक्शन!
चंकी का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, फिल्म के डायरेक्टर सुजीत ने कैप्शन में लिखा, अपने खतरनाक लुक्स और डेंजर कैरेक्टर में देवराज का नया पोस्टर आया है जिसमें फीचर्ड हैं @chunkypanday जो आपको करने आ रहे हैं पूरा चिल...
कटे हुए छोटे-छोटे बाल और हाथ में सिगार, चेहरे पर इंटेंस लुक चंकी को पूरी तरह ईवल बना रहा है.चंकी की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ओजी और एक शेर का इमोजी दिया.
ananya story of chunky saaho's look
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक्टर अरूण विजय का बतौर विश्वांक और नील नितिन मुकेश का मिस्टीरियस कैरेक्टर नाम जय का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. जहां फिल्म में अर्जुन कॉप की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं, नील विलन गैंग में से एक होंगे.एक्शन-पैक और मल्टीस्टार्स फिल्म साहो देश भर में 30 अगस्त को रिलीज होगी.