मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान फ्रेंचाइजी की हिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' के मेकर्स ने फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो मंगलवार को रिलीज किया.
'दबंग 3' इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीजः सुपरकॉप अवतार में वापस लौटे चुलबुल पांडे! - चुलबुल पांडे
सलमान खान की हिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के तीसरे पार्ट के मेकर्स ने मंगलवार को सलमान का बतौर सुपर कॉप चुलबुल पांडे का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज किया.
इंट्रोडक्शन वीडियो में फिल्म के मेन कैरेक्टर चुलबुल पांडे का ओपनिंग इंट्रोडक्शन है. चुलबुल पांडे बने अभिनेता अपने उसी दंबग अंदाज में वापस स्क्रीन्स पर आए जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
इस बार चुलबुल पांडे में फर्क यह है कि इस बार सलमान खान नहीं चुलबुल खुद अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे. जो कि इंट्रो टीजर के डायलॉग से साफ हो जाती है.
पढे़ं- सलमान खान कर रहे हैं डायरेक्शन की तैयारी?
'कमाल करते हो पांडे जी... जब चुलबुल पांडे से जुड़े हैं पूरी इंडिया के इमोशन्स, तो सलमान खान क्यों करेंगे दबंग के प्रमोशन्स.'
चुलबुल पांडे डायलॉग को जारी रखते हुए बोलते हैं, 'पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारा तो... प्रमोट भी तो हम ही करेंगे न!'