हैदराबाद : Christmas Day 2021 : शनिवार (25 दिसंबर) को देश और दुनिया में क्रिसमस डे की धूम है. इस दिन का अपना अलग अंदाज और मजा है. हालांकि यह एक विदेशी त्योहार है, लेकिन इसका सेलिब्रेशन दुनिया के कोने-कोने में किया जाता है. बात करें बॉलीवुड की, तो यहां इसका अलग ही नशा है. बॉलीवुड स्टार्स इस दिन अपने फैंस से अलग-अलग अंदाज में जुड़ उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. इस खास मौके पर अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने फैंस को क्रिसमस डे 2021 की बधाई दी है.
अक्षय कुमार ने फैंस को क्रिसमस की बधाई दे लिखा है, हॉलीडे सीजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजना, साल का यह अद्भुत समय, आपके लिए खुशियों और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारे पल लेकर आए, क्रिसमस की बधाई'.
अजय देवगन ने मैरी क्रिसमस की एक तस्वीर शेयर कर क्रिसमस डे की फैंस को ढेरों बधाईयां दी हैं.
फिल्म 'जन्नत' की एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपनी एक खूबसूरत सैंटा लुक तस्वीर साझा कर लिखा है, 'मैरी क्रिसमस, हो..हो..हो.. सांता क्लॉस' शहर में आए और उसने अपनी लिस्ट बना ली'.
कंगना रनौत ने अपने फैंस को क्रिसमस डे की एक थ्रोबैक तस्वीर के जरिए विश किया है.
फिल्म 'कबीर सिंह' और 'शेरशाह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने घर में ही गर्लगैंग के साथ क्रिसमस डे इन्जॉय किया. कियारा ने अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है.