मुंबईः अनुराग कश्यप की अगली नेटफ्लिक्स फिल्म 'चोक्ड : पैसा बोलता है' का मजेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है.
फिल्म की कहानी सरिता नाम की एक गरीब महिला पर आधारित है. सरिता बैंक में नौकरी करती है और छोटे से घर में पति और बच्चे के साथ रहती है. अचानक उनके घर में पैसों की गड्डियां निकलने लगती हैं, जिनसे वो खूब मौज उड़ाती है. लेकिन इस मौज के खत्म होने के दिन भी जल्द आ जाते हैं.
फिल्म में ब्लैक मनी को केंद्र में रखते हुए, डीमोनेटाइजेशन और एक साधारण महिला के जीवन पर उसके असर की कहानी दिखाई जाने वाली है. साथ ही इस रहस्य से भी पर्दा उठेगा कि आखिर ये पैसे आए कहां से और सरिता का अब क्या होगा.