हैदराबाद :सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' रिलीज के नजदीक है. इस बीच फिल्म के एक के बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे है. अब फिल्म का चौथा गाना 'चिंगारी' शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. इससे पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर गाने का पोस्टर शेयर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया था.
वालुचा डिसूजा इस गाने में अपने डांस के जलवे बिखेर रही हैं. इस आइटम सॉन्ग दिग्गज सिंगर सुनीधि चौहान ने गाया है. गाने को संगीत हितेश मोदक ने दिया है.
बता दें, फिल्म के अबतक तीन गाने (विघ्नहर्ता, मेरा भाई का बर्थडे और होने लगा) पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'होने लगा' रिलीज हुआ था. सॉन्ग 'होने लगा' आयुष शर्मा और महिमा मकवाना पर फिल्माया गया है. इस गाने को जुबिन नॉटियाल ने अपनी शानदार आवाज दी है.
बता दें, फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' इस साल 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान एक सरदार के रूप में पुलिस वाले के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में आयुष शर्मा एक विलेन का रोल कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. सलमान खान के फैंस को अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.
ये भी पढे़ं : फिल्म 'अंतिम' का गाना 'होने लगा' रिलीज, सलमान के जीजा संग रोमांस कर रहीं महिमा