Children week special: इन फिल्मों से बच्चे ही नहीं बड़ों को भी मिली सीख
भले ही आप इस बात पर यकीन न करें लेकिन ये सच है कि बच्चे फिल्मों से काफी कुछ सीख सकते हैं. बॉलीवुड में बच्चों के लिए मनोरंजन और मस्ती मजाक वाली कई ऐसी फिल्में बनाई गई जिनमें उनके लिए या फिर पैरेंट्स के लिए एक खास मैसेज दिया गया.
मुंबई: बॉलीवुड को अगर रंग-बिरंगा और बोल्ड माना जाता है तो साथ ही साथ ये बात गौर करने लायक है कि इसके दर्शक वर्ग में बच्चों की काफी बड़ी संख्या है. आम तौर पर लोगों का मानना ये होता है कि बच्चों के लिए फिल्म बनाना कठिन है. इस बात में कुछ हद तक सच्चाई भी है. क्योंकि बच्चों को बांधे रखने के साथ साथ मनोरंजन देने वाली फिल्म बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती.
लेकिन फिर भी बॉलीवुड में कई डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स ऐसे भी हैं. जिन्होंने रिस्क लेकर कुछ ऐसी बेहद अच्छी फिल्में बनाई हैं. जिनको न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं.
चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट पर. जो बच्चों के लिए बनी हैं लेकिन उनके साथ साथ बड़ों को भी काफी कुछ सिखा गईं.
तारे जमीन पर
साल 2008 में फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म 'तारे जमीन पर' 8 साल के ईशान अवस्थी (दर्शील सफारी) की कहानी बताती है. जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर मां-बाप को अपने बच्चे के साथ बैठकर देखना चाहिए. न केवल देखना चाहिए बल्कि मां-बाप को बच्चे को डिस्लेक्सिया के बारे में बताना भी चाहिए और खुद भी फिल्म के संदेश को आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए.