दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ससुराल सिमर का' फेम चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह का सड़क हादसे में निधन - indias best dramebaaz shivlek

बॉलीवुड के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शिवलेख सिंह 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज', 'संकटमोचन हनुमान' और 'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल में नज़र आ चुके हैं.

child artist shivlek singh

By

Published : Jul 18, 2019, 9:04 PM IST

छत्तीसगढ़: बॉलीवुड के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में इस चाइल्ड आर्टिस्ट को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

राजधानी से लगे देवरी गांव के पास ये हादसा हुआ है. आर्टिका कार और ट्रेलर में आमने सामने टक्कर होने से ये बड़ा हादसा हुआ. घटना के दौरान शिवलेख के परिवार वाले भी अर्टिका कार में सवार थे.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के नरियर गांव के रहने वाले शिवलेख सिंह अपने पिता पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और एक अन्य सदस्य नवीन सिंह के साथ रायपुर की ओर आए थे. घटना में घायल अन्य सदस्यों का राजधानी रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज', 'संकटमोचन हनुमान', 'ससुराल सिमर का', 'खिड़की', 'बालवीर', 'श्रीमान जी', 'श्रीमती जी', 'अकबर बीरबल' में नज़र आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details