दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'छिछोरे' ने बनाया 2019 के सेकेंड बेस्ट ट्यूजडे का रिकॉर्ड

श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'छिछोरे' ने बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ कमाने के साथ ही साल के बेस्ट ट्यूजडे का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

फिल्म छिछोरे

By

Published : Sep 11, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:33 AM IST

मुंबईः दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' ने इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा कमाने के साथ ही साल के सेकेंड बेस्ट ट्यूजडे का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है.


मीडिया वेबसाइट के मुताबिक 2019 के टॉप 10 ट्यूजडे में शाहिद कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' 16.53 करोड़ के साथ सबसे ऊपर है जिसके बाद 'छिछोरे' 10.05 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है.

छिछोरे कॉलेज लाइफ के ऊपर बनीं फिल्म है जिसने 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक'(9.57 करोड़), 'साहो'(हिंदी- 9.10), 'टोटल धमाल'(8.75 करोड़), 'भारत'(8.30 करोड़), 'गली बॉय'(8.05 करोड़), 'मिशन मंगल'(7.92 करोड़), 'केसरी'(7.17 करोड़) और 'सुपर 30'(6.39 करोड़) को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर आई है.

पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान

वीकेंड के बाद पहला मंगलवार किसी भी फिल्म के लिए काफी अहम होता है, जो अल्टीमेटली दर्शकों को बढ़ाता है, अक्सर इसी दिन फिल्म बनती या बिगड़ती है. खैर, छिछोरे ने अपना पहला मंगलवार काफी अच्छे से बिता लिया है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "#छिछोरे को कोई नहीं रोक सकता... बिजनस 5वें दिन(मंगल) काफी बढ़ गया, छुट्टी ने भी इसे और बढ़ा दिया. और मंगल का बिजनस पहले दिन(शुक्र) और चौथे दिन(सोम) से भी ज्यादा ज्यादा रहा. शुक्र 7.32 करोड़, शनि 12.25 करोड़, रवि 16.41 करोड़, सोम 8.10 करोड़, मंगल 10.05 करोड़. टोटल 54.13 करोड़. इंडिया बिजनस."

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details