मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' बॉक्स-ऑफिस पर विनर बनती जा रही है. कॉलेज ड्रामा फिल्म नॉर्मल ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है.
फर्स्ट वीकेंड कलेक्शनः 'छिछोरे' ने पहले हफ्ते में की शानदार कमाई - sushant singh rajput and shraddha kapoor starer chhichhore
अच्छे रिव्यूज के साथ बॉकस-ऑफिस पर शुरू हुई 'छिछोरे' ने तेजी से रफ्तार पकड़ते हुए अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है.
अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 35.98 करोड़ की कमाई की है. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के पहले वीकेंड कलेक्शन को अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया.
क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, "#छिछोरे दिल जीत रही है, बीओ भी... तीसरे दिन कमाल करते हुए... सॉलिड ट्रेंड एक सुपर टोटल बनाने में मदद कर रहा है... मल्टिपलेक्सेस भरे हुए हैं... टियर-2 और टियर-3 वाले शहर बिजनस को बढ़ा रहे हैं... शुक्र 7.32 करोड़, शनि 12.25 करोड़, रवि 16.41 टोटल 35.98 करोड़. #इंडिया बिजनस."
पढ़ें- Public Review: 'छिछोरे' को देख कुछ ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन...
अच्छे रिव्यूज के साथ बॉक्स-ऑफिस पर ओपन हुई छिछोरे दर्शकों के लिए कॉलेज लाइफ का नॉस्टैल्जिया लाई है. फिल्म को डायरेक्ट किया है नितेश तिवारी ने और इसके प्रोड्यूसर्स हैं साजिद नडियाडवाला. फिल्म 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.