दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका के 'छपाक' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

Chhapaak Trailer drops tomorrow, Chhapaak, Chhapaak news, Chhapaak updates, deepika padukone, deepika padukone news
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 9, 2019, 1:11 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर कल यानि 10 दिसम्बर को रिलीज किया जाएगा.

पढ़ें: 'वॉर' देख दीपिका ने की चॉकलेट केक से ऋतिक की तुलना

इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. एक मोशन पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'छपाक' का ट्रेलर कल होगा रिलीज...स्टार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी...डायरेक्टेड बाय मेघना गुलजार...प्रोड्यूस बाय फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका पादुकोण..के.ए एंटरटेनमेंट और मेघना गुलजार...मृगा फिल्म्स...10 जनवरी 2020 को फिल्म होगी रिलीज.'

इसके पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी ही दिख रही हैं. तस्वीर में दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वो पूरी तरह कैरक्टर में दिखाई दे रही हैं. हालांकि मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं, लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.

फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. इस फिल्म को दीपिका प्रड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

दीपिका पादुकोण को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ देखा गया था. 'छपाक' के अलावा वह कबीर खान की '83 'में भी नज़र आएंगी, जिसमें वह कपिल देव की ऑनस्क्रीन पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी. रणवीर फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details