मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख अपके आंखों में आंसू आ जाएंगे. उसमें दिखाया गया गया है कि कैसे एक खूबसूरत लड़की एसिड अटैक से अपनी खूबसूरती को खो बैठती है और हिम्मत हार कर पूरी दुनिया से नजर छुपाती फिरती है.
फिर सभी मिल कर उसको हिम्मत देते हैं कि अपने खिलाफ लड़ाई लड़ो. ऐसे छुपने से कुछ नहीं होगा. तुमको यह लड़ाई लड़नी ही होगी. सबकी बातों को सुनकर वह हिम्मत जुटाती है और फिर से एक नई जिन्दगी की शुरूआत करती है.
इसके पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी ही दिख रही हैं. तस्वीर में दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वो पूरी तरह कैरक्टर में दिखाई दे रही हैं. हालांकि मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं, लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.
'छपाक' का ट्रेलर आउट, दिल दहला देगी ये कहानी फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती है. इस फिल्म को दीपिका प्रोड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
दीपिका पादुकोण को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ देखा गया था. 'छपाक' के अलावा वह कबीर खान की '83 'में भी नज़र आएंगी, जिसमें वह कपिल देव की ऑनस्क्रीन पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी. रणवीर फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे.