दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छपाक ओपनिंग डे कलेक्शन : बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी शुरूआत

दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'छपाक' का फर्स्ट डे कलेक्शन धीमा रहा. पहले दिन दर्शकों का सामान्य रिस्पॉन्स पाते हुए फिल्म ने कुल 4.77 करोड़ की कमाई की.

ETVbharat
छपाक ओपनिंग डे कलेक्शन

By

Published : Jan 11, 2020, 4:58 PM IST

मुंबईः दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छपाक' को अपने ओपनिंग डे में दर्शकों से धीमा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने कुल 4.77 करोड़ की कमाई की.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

क्रिटिक के मुताबिक फिल्म को लेकर पहले दिन लोगों का साधारण रिस्पॉन्स रहा. हालांकि, फिल्म ने मल्टीप्लेक्सेस में अंत में अच्छी कमाई की है. टायर-2, टायर 3 शहरों और मास सर्किट का बिजनेस कम रहा.

आदर्श ने यह भी जोड़ा कि दूसरे और तीसरे दिन की कमाई फिल्म के सम्मानीय वीकेंड कलेक्शन के लिए बहुत अहम है.

छपाक की कहानी रियल लाइफ एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है, जिनपर महज 15 साल की उम्र में एसिड से हमला किया गया था.

पढ़ें- छपाक क्रेडिट विवाद : दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर लगाई रोक

फिल्म में लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है, फिल्म में विक्रांत मैसी भी लीड रोल में हैं.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म को दीपिका पादुकोण और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

फिल्म की अनाउंसमेंट से ही दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह नजर आया था. हालांकि हाल में फिल्म को लेकर हुई कई तरह की कंट्रोवर्सीज भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस बिजनेस को प्रभावित कर सकते हैं.

जब दीपिका पादुकोण फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले जेएनयू में हिंसा से पीड़ित बच्चों और टीचर्स से मिलने पहुंच गईं तो सोशल मीडिया पर बॉयकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा था.

इसके अलावा लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म में क्रेडिट न देने का दावा करते हुए कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. जिसके जवाब में हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आदेश दिए गए हैं कि फिल्म में बिना क्रेडिट दिए रिलीज के लिए 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाएगी.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details