मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का पहला गाना 'नोक-झोंक' रिलीज हो चुका है. जिसमें दीपिका और विक्रांत मैसी की इनोसेंट केमेस्ट्री को दिखाया गया है. ये प्यार भरी नोंक-झोंक दीपिका और विक्रांत के बीच भी देखने को मिली है.
पढ़ें: दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पुरस्कार मिला
गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है. शंकर एहसान लॉय का म्यूजिक है और गुजार के लिरिक्स हैं. गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दीपिका और विक्रांत दोनों ने गाने के लिंक को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है.
बता दें कि 'छपाक' सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिल्म है. यह फिल्म वास्तविक जीवन के एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर आधारित है, जिस पर 15 साल की उम्र में कथित तौर पर 2005 में एक कथित प्रेमी द्वारा हमला किया गया था. उसका हमलावर एक 32 वर्षीय व्यक्ति, उसके परिवार का परिचित था.
जिसके बाद लक्ष्मी को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. बाद में, उसने एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करने का काम संभाला और ऐसे हमलों को रोकने के लिए अभियानों को बढ़ावा दिया. एसिड अटैक के मामलों में लक्ष्मी कठोर अभियुक्तों की जानी-मानी वकील हैं.