दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छलांग : नए पोस्टर के साथ सामने आई नई रिलीज डेट - chhalanng new poster

आगामी स्पोर्स्ट-ड्रामा फिल्म 'छलांग' का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें राजकुमार, नुशरत के साथ सौरभ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी बताई है.

ETVbharat
छलांग : नए पोस्टर के साथ सामने आई नई रिलीज डेट

By

Published : Feb 13, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:06 AM IST

मुंबईः राजकुमार राव और नुशरत भरूचा स्टारर आगामी स्पोर्स्ट-ड्रामा फिल्म 'छलांग' के निर्माताओं ने नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया और इसी के साथ बताया कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो गया है. फिल्म अब 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म की नई रिलीज डेट और नया पोस्टर साझा करते हुए राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब लेंगे #छलांग 12 जून को.. मास्टर जी खिलाएं कैसे? बच्चे बिजी हैं एग्जाम की पढ़ाई में. तो मास्टर जी खिलाएंगे गर्मियों की छुट्टी में.. एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक.. @chhalaangfilm @nushratbharucha @hansalmehta @ajaydevgn #लव रंजन @gargankur82 @bhushankumar #एडीएफ फिल्म्स @luv_films @tseries.official @tseriesfilms.'

पोस्ट का कैप्शन बिलकुल सटीक बैठता है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि ग्राउंड में कुछ बच्चें पढ़ाई में मग्न हैं और कोच की ड्रेस पहने राजकुमार राव परेशान हैं और उनके साथ नुशरत भी नजर आ रही हैं. इन दोनों के थोड़ा पीछे सौरभ शुक्ला हैं जो कि समोसे खा रहे हैं, वह प्रिसिंपल की भूमिका में हैं.

पढ़ें-'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए नए रिलीज डेट की जानकारी दी है. फिल्म पहले 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म को अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी और लव रंजन की लव फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर निर्मित किया है.

आगामी फिल्म में राजकुमार राव 'अलीगढ़', 'ओमेरता', 'सिटीलाइट्स' और 'शाहिद' के बाद एक बार फिर हंसल मेहता के साथ काम कर रहे हैं. वहीं 'छलांग' राजकुमार की अभिनेत्री नुशरत के साथ दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने दिबाकर बनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा' में काम किया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details