मुंबईः राजकुमार राव और नुशरत भरूचा स्टारर आगामी स्पोर्स्ट-ड्रामा फिल्म 'छलांग' के निर्माताओं ने नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया और इसी के साथ बताया कि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो गया है. फिल्म अब 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म की नई रिलीज डेट और नया पोस्टर साझा करते हुए राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब लेंगे #छलांग 12 जून को.. मास्टर जी खिलाएं कैसे? बच्चे बिजी हैं एग्जाम की पढ़ाई में. तो मास्टर जी खिलाएंगे गर्मियों की छुट्टी में.. एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक.. @chhalaangfilm @nushratbharucha @hansalmehta @ajaydevgn #लव रंजन @gargankur82 @bhushankumar #एडीएफ फिल्म्स @luv_films @tseries.official @tseriesfilms.'
पोस्ट का कैप्शन बिलकुल सटीक बैठता है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि ग्राउंड में कुछ बच्चें पढ़ाई में मग्न हैं और कोच की ड्रेस पहने राजकुमार राव परेशान हैं और उनके साथ नुशरत भी नजर आ रही हैं. इन दोनों के थोड़ा पीछे सौरभ शुक्ला हैं जो कि समोसे खा रहे हैं, वह प्रिसिंपल की भूमिका में हैं.