दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मलंग', 'छलांग' को मिली नई रिलीज डेट्स - छलांग न्यू रिलीज डेट

साल 2020 में रिलीज होने वाली 3 फिल्मों-- मोहित सूरी की मल्टीस्टारर रिवेंज-ड्रामा फिल्म 'मलंग', हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर 'छलांग' और अनुराग बसु की बिना टाइटल वाली फिल्म की नई रिलीज डेट्स अनाउंस हुई है.

chhalaang malang and anurag basu's next gets new release date
chhalaang malang and anurag basu's next gets new release date

By

Published : Dec 26, 2019, 2:07 PM IST

मुंबईः साल 2020 में रिलीज होने जा रही फिल्म्स 'मलंग', 'छलांग' और फिल्ममेकर अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म जिसका टाइटल अभी तक सेलेक्ट नहीं हुआ, उनकी नई रिलीज डेट्स फाइनल हुई है.

मल्टीस्टारर रिवेंज ड्रामा फिल्म 'मलंग' जिसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी लीड रोल्स में हैं, उसकी रिलीज डेट एक हफ्ते पहले कर दी गई है. 14 फरवरी, 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म अब 7 फरवरी को रिलीज होगी.

वहीं हंसल मेहता की अपकमिंग सोशल कॉमेडी फिल्म 'छलांग' जिसमें राजकुमार राव और नुसरत भरुचा लीड रोल्स में हैं, उसकी नई रिलीज डेट 13 मार्च, 2020 है. फिल्म पहले 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली थी.

फिल्ममेकर अनुराग बसु की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज 24 अप्रैल, 2020 रखी गई है. आने वाली अनटाइटल फिल्म में अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और राजकुमार राव भी अहम रोल्स में हैं.

पढ़ें- Flashback 2019: फिल्मी दुनिया से टूटे ये सितारे

फिल्म क्रिटिक और तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों की नई रिलीज डेट्स शेयर की है. क्रिटिक ने फिल्मों की रिलीज डेट्स के साथ-साथ फिल्म्स की स्टारकास्ट की तस्वीरें भी शेयर की.

क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, 'नई रिलीज डेट्स... - मोहित सूरी- डायरेक्टेड #मलंगः 7 फरवरी, 2020 (एक हफ्ते पहले)... - हंसल मेहता- डायरेक्टेड #छलांगः 13 मार्च, 2020... - अनुराग बसु की फिल्म (अभी तक बिना टाइटल के): 24 अप्रैल, 2020.'

राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर 'छलांग' की रिलीज डेट में तब्दीली से पहले उसके टाइटल में भी बदलाव हुआ है. फिल्म का नाम पहले 'तुर्रम खान' रखा गया था. फिल्म की लीडिंग लेडी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म के टाइटल चेंज होने की खबर दर्शकों के साथ शेयर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details