दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पहुंचा 'महाभारत' का ये किरदार, अब होगा अत्याचार! - कंगना रनौत

कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में इस टीवी की एक्टर की एंट्री हुई है. यह एक्टर 'महाभारत' में युवा बलराम की भूमिका निभा चुका है.

Chetan Hansraj
कंगना रनौत

By

Published : Mar 21, 2022, 1:27 PM IST

मुंबई :लोकप्रिय टीवी और फिल्म अभिनेता चेतन हंसराज ने कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो 'लॉक अप' में प्रवेश किया है. उन्होंने रियलिटी शो में 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. चेतन का कहना है कि शो में प्रवेश करते समय उनकी मिली-जुली भावनाएं थी. उत्साह भी था और आशंका भी.

'मैं वास्तव में इस अनूठे शो का हिस्सा बनने के लिए अद्भुत महसूस कर रहा हूं और बहुत उत्साहित हूं लेकिन घबराया हुआ भी हूं, यह सोचकर कि यह वहां सब कैसे होने वाला है. मैं अलग-अलग लोगों से घिरा रहूंगा, जिन्हें मैं नहीं जानता और कुछ लोगों को मैं जानता हूं, लेकिन कुल मिलाकर, मैं बहुत उत्साहित हूं'.

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में युवा बलराम की भूमिका के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता 'कुसुम', 'कहानी घर घर की', 'फियर फैक्टर इंडिया' जैसे शो में नजर आ चुके है.

'मैंने 18 साल तक बालाजी के साथ बहुत काम किया है. इसलिए, यह अभी भी घर जैसा लगता है. मैं ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर की एक नई टीम के साथ काम करके भी बहुत खुश हूं'. 'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :सोनम कपूर बनने वाली हैं मां, पति की गोद में लेट फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details