कुछ इस अंदाज में दिखा सलमान-कटरीना का चाशनी वाला इश्क!... - सलमान खान
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' का वह गाना रिलीज़ हो चुका है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था. फिल्म के इस गाने के बोल हैं, 'तू बन जा मेरी चाशनी.'
मुंबई : सलमान खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' का दूसरा गाना रिलीज़ हो चुका है.इस सॉन्ग का टाइटल है 'चाशनी', जिसमें सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी बेहद ही कातिलाना नजर आ रही है. गाने के बोल हैं, 'तू बन जा मेरी चाशनी.' जिसमें दोनों के बीच रोमांस की बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है.
यह सॉन्ग कटरीना और सलमान के बीच फिल्माए गए सबसे खूबसूरत और रोमांटिक गानों में से एक है, जिसमें फैन्स के लिए वाकई मिठास का ओवरडोज़ नजर आ रहा है. इससे पहले सलमान ने इस गाने का कुछ सेकंड का टीज़र जारी किया था, जिसके बाद से ही फैन्स इस गाने को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
इस गाने को जिस कदर यूट्यूब पर व्यूज़ मिलते जा रहे हैं. उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह सॉन्ग आने वाले लंबे समय तक चार्ट्स में टॉप पर बना रहेगा. कुछ ही मिनटों में इस गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.