मुंबईः स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्यारी यादों को ताजा करते हुए लेखक-निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने साझा किया कि अभिनेता ने साल 2018 में नागालैंड को बाढ़ से लड़ने में मदद की थी.
सोशल मीडिया हैंडल पर आचार्य ने लिखा कि 'काय पो छे!' अभिनेता ने नागालैंड राज्य में यात्रा की थी और राहत के लिए 1.25 (सवा) करोड़ रुपये दान दिए थे.
सुशांत राज्य के दीमापुर इलाके में आए थे और मुख्यमंत्री नेफियू रियो के हाथों में चेक दिया था.
फेसबुक पोस्ट में आचार्य लिखते हैं, 'कोई धूमधाम नही थी. कोई बड़ी पब्लिसिटी नहीं. (उन्होंने 1.25 करोड़ का केलर सीएम फंड में डोनेशन भी ऐसे ही दिया था). उसी समय, सुशांत दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे.'
निर्देशक कहते हैं, 'ये होती है असली हीरो की एंट्री.'
आचार्य आगे बताते हैं, 'बाद में, उन्होंने कोहिमा में मेरे पिता को कॉल किया और बड़े प्यार से बात की. मेरे पिता ने उनके बड़प्पन के लिए शुक्रिया कहा और उन्हें कोहिमा आने का निमंत्रण दिया. सुशांत ने भी कोहिमा आने की इच्छा जताई. लेकिन बाढ़ के कारण मुमकिन नहीं हुआ और सुशांत को दिल्ली शूटिंग में वापस भी जाना था.'
उन्होंने आगे बताया, 'तो वह दीमापुर से ही दिल्ली चले गए, लेकिन जितनी जल्दी हो सके कोहिमा और बाकी राज्य घूमने का वादा करके. लेकिन वो कभी नहीं हुआ.'