दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत ने नागालैंड के सीएम फंड में दिया था दान, निर्देशक चारुदत्त ने बताया 'असली हीरो' - सुशांत ने नागालैंड के सीएम फंड में दिया था दान

स्क्रीनराइटर और निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया. अभिनेता की सादगी की तारीफ करते हुए, आचार्य ने बताया कि उन्होंने नागालैंड और केरल के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बना किसी मीडिया प्रमोशन के ढाई करोड़ रुपये दिए थे.

sushant singh rajput, charudutt acharya, ETVbharat
निर्देशक चारुदत्त ने सुशांत को कहा 'असली हीरो', बिना पब्लिसिटी के की थी बाढ़ प्रभावितों मदद

By

Published : Jun 17, 2020, 12:07 PM IST

मुंबईः स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्यारी यादों को ताजा करते हुए लेखक-निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने साझा किया कि अभिनेता ने साल 2018 में नागालैंड को बाढ़ से लड़ने में मदद की थी.

सोशल मीडिया हैंडल पर आचार्य ने लिखा कि 'काय पो छे!' अभिनेता ने नागालैंड राज्य में यात्रा की थी और राहत के लिए 1.25 (सवा) करोड़ रुपये दान दिए थे.

सुशांत राज्य के दीमापुर इलाके में आए थे और मुख्यमंत्री नेफियू रियो के हाथों में चेक दिया था.

फेसबुक पोस्ट में आचार्य लिखते हैं, 'कोई धूमधाम नही थी. कोई बड़ी पब्लिसिटी नहीं. (उन्होंने 1.25 करोड़ का केलर सीएम फंड में डोनेशन भी ऐसे ही दिया था). उसी समय, सुशांत दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे.'

निर्देशक कहते हैं, 'ये होती है असली हीरो की एंट्री.'

आचार्य आगे बताते हैं, 'बाद में, उन्होंने कोहिमा में मेरे पिता को कॉल किया और बड़े प्यार से बात की. मेरे पिता ने उनके बड़प्पन के लिए शुक्रिया कहा और उन्हें कोहिमा आने का निमंत्रण दिया. सुशांत ने भी कोहिमा आने की इच्छा जताई. लेकिन बाढ़ के कारण मुमकिन नहीं हुआ और सुशांत को दिल्ली शूटिंग में वापस भी जाना था.'

उन्होंने आगे बताया, 'तो वह दीमापुर से ही दिल्ली चले गए, लेकिन जितनी जल्दी हो सके कोहिमा और बाकी राज्य घूमने का वादा करके. लेकिन वो कभी नहीं हुआ.'

अफसोस के साथ आचार्य आगे लिखते हैं, 'और अब, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि, यह कभी होगा भी नहीं. लेकिन नागालैंड के लोग और सरकार सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा याद रखेगी.'

सुशांत का आभार व्यक्त करते हुए सीएम नेफियू रियो ने ट्वीट किया था, 'मैं @itsSSR और उनकी टीम द्वारा #नागालैंडफ्लड में लोगों की मदद के लिए की गई कोशिश के से प्रभावित हूं. आपका योगदान सराहनीय है और उम्मीद है कि बाकी सारा देश खुद ही हमारी मदद करेगा #डोनेटफॉरनागालैंड.'

जिसके जवाब में सुशांत ने भी सीएम को अपना कीमती वक्त देने के लिए शुक्रिया कहा था और नागालैंड को पूरी तरह ठीक करने में मदद का भरोसा दिया था.

सुशांत के निधन की खबर आचार्य के परिवार के लिए दुख भरा पल था.

सुशांत सिर्फ 34 साल की उम्र में हम सबको छोड़ कर चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

पढ़ें- सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील

अभिनेता का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में ही किया गया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details