दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चंदन रॉय सान्याल ने 'ढीठ पतंगे' में अपने किरदार का किया खुलासा - चंदन रॉय सान्याल ढीठ पतंगे किरदार

हिंदी और बंगाली फिल्मों के शानदार अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने अपनी आगामी फिल्म 'ढीठ पतंगे' में अपने किरदार के बारे में बात की.

Chandan Roy Sanyal Dheet Patangey
Chandan Roy Sanyal Dheet Patangey

By

Published : Jan 15, 2020, 9:43 AM IST

मुंबई: अभिनेता चंदन रॉय सान्याल, रवि अधिकारी की फिल्म 'ढीठ पतंगे' में एक सरकारी स्कूल शिक्षक के अवतार में नजर आएंगे, जिसकी ख्वाहिश एक खोजी पत्रकार बनने की है.

फिल्म में अपने किरदार के बारे में अभिनेता ने कहा, "मैं आनंद लाहिड़ी नामक एक शख्स का किरदार निभा रहा हूं. वह एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, जिसकी तनख्वाह बहुत आम है और वह एक आम जिंदगी जीता है, लेकिन उसकी ख्वाहिश एक खोजी पत्रकार बनने और मशहूर होने की है. वह चाहता है कि लोग एक पत्रकार के तौर पर उसकी इज्जत करें. फिल्म में एक शीर्ष पत्रकार बनने के उसके सफर को दिखाया गया है."

'ढीठ पतंगे' मूलत: चार ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. फिल्म को मुंबई, हिमाचल प्रदेश, आगरा, चंबल और गोवा जैसी जगहों पर शूट किया गया है.

फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, चंदन ने कहा. "क्योंकि यह एक यात्रा फिल्म है, इसलिए इसे भारत के विभिन्न लुभावनी स्थानों पर फिल्माया गया है. निर्देशक रवि के साथ काम करनी शानदार अनुभव रहा है. यह बहुत मजेदार शूटिंग थी. अब बस मुझे रिलीज का इंतेजार है.

फिल्म में शिविन नारंग, अली मुराद, हार्दिक संघानी, प्रिया बनर्जी और तिलोत्तमा सोम जैसे कलाकार भी हैं. रवि अधिकारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल के शुरुआती छह महीनों में रिलीज होने के उम्मीद है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details