दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'काली 2' में व्हील चेयर पर बैठे रहना मुश्किल रहा : चंदन रॉय सान्याल - Chandan Roy Sanyal says Challenging for me to be stuck to wheelchair in 'Kaali 2'

वेब सीरीज 'काली 2' में अहम किरदार में नजर आने वाले अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने बताया कि इस सीरीज में उनके लिए व्हील चेयर पर बैठे रहना सबसे कठिन रहा. सीरीज में वह पैरालिसिस से पीड़ित युवक की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें व्हील चेयर पर ही बैठे दिखाया गया है.

Chandan Roy Sanyal: Challenging for me to be stuck to wheelchair in 'Kaali 2'
'काली 2' में व्हील चेयर पर बैठे रहना मुश्किल रहा : चंदन रॉय सान्याल

By

Published : May 27, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि वेब सीरीज 'काली 2' में उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा हर समय व्हील चेयर पर बैठे रहना रहा क्योंकि एक कलाकार के तौर पर हमेशा एक ही जगह पर स्थिर रहना उनके लिए परेशान कर देने वाला था.

'काली' के दूसरे सीजन में चंदन, स्वप्न नाम के एक अंडरवल्र्ड डॉन की भूमिका में हैं. सीरीज में उनके द्वारा निभाया गया किरदार पैरालिसिस से पीड़ित है, जिसके चलते उन्हें व्हील चेयर पर ही बैठे दिखाया गया है.

चंदन को व्हील चेयर पर बैठाकर सभी दृश्यों को फिल्माना पड़ा, जो किसी भी कलाकार के लिए कठिन हो सकता है.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा व्हील चेयर पर बैठे रहना रहा. एक कलाकार के तौर पर, एक ही जगह पर बने रहना और फ्रेम में इधर-उधर कहीं न जाना बेहद परेशान कर देने वाला रहा. आपको अपने संवादों के माध्यम से सब कुछ करना था क्योंकि एक बार जब आपको महसूस होता है कि आप अपने हाथ-पैर ज्यादा हिला नहीं सकते हैं, तब आपको लगता है कि मैं किरदार को किस तरह से निभाऊंगा, क्योंकि दृश्य में मैं पहले से ही काफी हद तक अपने हाथ-पैर को ज्यादा नहीं हिला पा रहा हूं, तो कुल मिलाकर यह बेहद चुनौतीपूर्ण रहा."

सीरीज में पाओली दाम, राहुल बनर्जी, विद्या मालवडे और अभिषेक बनर्जी भी खास भूमिकाओं में हैं.

इसे 29 मई को जी5 पर प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details