दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आईएफएफआई में दिखाई गई चंदा कोचर की बायोपिक - Chanda Kochhar updates

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के जीवन पर आधारित बायोपिक गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई.

Courtesy: IANS

By

Published : Nov 23, 2019, 10:49 PM IST

मुंबई:आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के जीवन पर आधारित बायोपिक गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. 1,875 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में चंदा कोचर की कथित संलिप्तता की जांच पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.

Courtesy: IANS

पढ़ें: चंदा कोचर के जीवन पर आधारित बायोपिक की रिलीज पर लगी रोक

'चंदा' नामक इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने निभाया है. 29 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'चंदा : ए सिग्नेचर डेट रूइंड ए करियर' के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं.

Courtesy: IANS

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर बनी मेरी पहली बायोपिक फिल्म."

Courtesy: IANS

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग पर खुशी जाहिर करते हुए गुरलीन ने लिखा, "चंदा कोचर जी पर बनी हमारी फिल्म 'चंदा' गोव फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. मुंबई भाजपा की उपाध्यक्ष रीटा सिंह जी वहां आईं. उन्होंने फिल्म की प्रशंसा की. फिल्म देखने वाले लोगों ने मेरे अभिनय की तारीफ की."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details