मुंबई:आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के जीवन पर आधारित बायोपिक गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. 1,875 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में चंदा कोचर की कथित संलिप्तता की जांच पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है.
पढ़ें: चंदा कोचर के जीवन पर आधारित बायोपिक की रिलीज पर लगी रोक
'चंदा' नामक इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा ने निभाया है. 29 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'चंदा : ए सिग्नेचर डेट रूइंड ए करियर' के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं.