दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गांधी जयंती पर 'हे राम' शॉर्ट फिल्म रिलीज, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी - hey ram a short tribute film on mahatma gandhi

महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वीं जयंती पर 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म को भारत के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-'गांधी जयंती के अवसर पर हम 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म बापू को श्रद्धाजंलि के तौर पर रिलीज कर रहे हैं.'

central minister prakash javadekar releases hey ram a short tribute film on mahatma gandhi

By

Published : Oct 1, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:45 PM IST

मुंबई : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार ने 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है. इसमें महात्मा गांधी के बचपन को दिखाया गया है कि किस प्रकार उन्होंने अपनी मां से डर पर विजय पाना सीखा है. इस पौने चार मिनट के वीडियो में महात्मा गांधी के बचपन को दिखाया गया है.

इसमें यह भी दर्शाया गया है कि किस प्रकार महात्मा गांधी अपने बचपन में एक रात सोते रहते है और उन्हें लघु शंका होती है और वह अपनी मां को पुकारते हैं. इस पर उन्हें मां कहती है कि अब वह बड़े हो गए हैं और उन्हें खुद लघुशंका करने जाना चाहिए. इस पर बापू मां से कहते हैं कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है.

मां उन्हें सलाह देती है कि वह उन्हें राम, राम, राम नाम का जप करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. इसके बाद वीडियो में बापू को हाथ में दीया लेकर अकेले आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को भारत के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया है.



उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'गांधी जयंती के अवसर पर हम 'हे राम' नामक शॉर्ट फिल्म बापू को श्रद्धाजंलि के तौर पर रिलीज कर रहे हैं. इसमें महात्मा गांधी के बचपन में किस प्रकार निडरता के भाव लाए गए थे, उसे दर्शाया गया है. यह फिल्म एफटीआईआई पुणे और ला फेमिस पेरिस नामक फिल्म स्कूल के माध्यम से बनाई गई है.'

गौरतलब है कि इस अक्टूबर को पूरा भारत और विश्व मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म पर 150 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात में रहेंगे और वह बापू को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं इस मौके पर भारत सरकार कई नई योजनाओं की भी घोषणा कर सकती है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया करते रहे हैं कि बापू की 150 वीं जयंती पर उन्हें स्वच्छता का उपहार पूरे देश की ओर से दिया जाएगा. यह कृतज्ञ राष्ट्र महात्मा गांधी के इस राष्ट्र के प्रति दिए गए अतुल्य बलिदान को सदा अपने ह्रदय में संजोकर रखेगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details