मुंबई: तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और 2000 गानों को अपनी शानदार कोरियोग्राफी से बेहतरीन बनाने वाली बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान दुनिया को अलविदा कह गई हैं. सरोज खान ने शुक्रवार सुबह 1.52 बजे अंतिम सांस ली. 'मास्टर जी' कहकर पुकारी जाने वाली सरोज खान के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी सितारे सोशल मीडिया के सहारे अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, 'दुखद समाचार के साथ सुबह हुई, महान कोरियोग्राफर # सरोजखान जी नहीं रहीं. उन्होंने डांस को लगभग आसान बना दिया जैसे कोई भी डांस कर सकता है, इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सरोज जी ने मेरी जिंदगी में कोरियोग्राफर शब्द से मेरी पहचान कराई.