मुंबई : गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी हथेली में लाल रंग का एक बड़ा सा डॉट बनाकर यूनिसेफ की पहल को सपोर्ट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर #RedDotChallenge ट्रेंड कर रहा है.
माहवारी के दौरान लड़कियों में सफ़ाई रखने का संदेश देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवागंतुक अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूनीसेफ संग हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी समाज में इस विषय को लेकर चुप्पी और गलत फहमियां हैं.
उन्होंने रेट डॉट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा- ''हर लड़की को अपनी शरीर के बारे में सटीक जानकारी रखने का हक़ है. सही जानकारी के बिना, लड़कियों को नहीं पता होता कि सुरक्षा के साथ पीरियड कैसे मैनेज करें. यह चुप्पी तोड़ने का वक़्त है. मैं सभी लड़के, लड़कियों, औरतों और मर्दों को रेड डॉट डैलेज लेने के लिए आमंत्रित कर रही हूं. क्योंकि माहवारी अहम है.''