मुंबईः हिंदी फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों ने 2012 में हुए निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. कुछ ने इसे न्याय की जीत बताई तो कुछ लोग हैं जिन्हें 'पब्लिक हैंगिंग'(जनता के सामने फांसी पर लटकाना) चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस केस के चारों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई, जो कि इस घिनौने और सबसे दुर्लभ क्राइम में शामिल थे. इस घिनौने कांड के बाद पूरे देश भर में गुस्से का माहौल बना था.
फैसले के बाद, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी, बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शनः
मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'इस खबर को पढ़कर जान में जान आ गई... निर्भया केस के आरोपियों को 22 जनवरी को लटकाया जाएगा.. आखिरकार न्याय दिया गया. #निर्भया.'