दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिजली बिल से परेशान हैं बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायत - बिजली बिल बॉलीवुड सितारे शिकायत

लॉकडाउन के बाद आ रहे बेतहाशा बढ़े हुए बिजली के बिलों से सिर्फ आम जनता ही नहीं सेलेब्स भी परेशान हो रहे हैं. तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे, सौम्या टंडन, नेहा धूपिया, डिनो मोरिया और पुलकित सम्राट जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने घर आए उम्मीद से ज्यादा बिजली के बिल के बारे में बताया है.

Bollywood Celebs Electricity Bill
Bollywood Celebs Electricity Bill

By

Published : Jun 30, 2020, 10:46 AM IST

मुंबई : यूं तो आम आदमी ही बिजली बिल से परेशान नजर आता है और अपने बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत करते रहते हैं. लेकिन, इन दिनों यह काम बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार कर रहे हैं, जो अपनी रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं.

इस बार सेलेब्स अपने बिजली के बिल से परेशान हैं और सोशल मीडिया के जरिए शिकायत कर रहे हैं कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा आया है.

खास बात ये है कि किसी एक ने नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि उनके बिजली के बिल सामान्य तौर पर आने वाले बिल से काफी ज्यादा हैं.

सेलेब्स ने अपनी शिकायत के साथ बिजली के बिल की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दिख रहा है कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा है.

सबसे पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने घर के बिजली बिल की तस्वीर शेयर की थी और इसकी जानकारी दी थी.

तापसी ने ट्वीट कर कहा था, 'लॉकडाउन को तीन महीने ही हुए हैं, और मुझे हैरानी है कि पिछले एक महीन में मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण का इस्तेमाल किया है या मैं खरीदकर लाई हूं जो मेरा बिजली का बिल इतना बढ़ा हुआ आया है. आप किस तरह से हमसे बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं?' तापसी ने अपने उस घर का भी बिजली का बिल शेयर किया है जहां कोई नहीं रहता, और वहां का बिजली का बिल भी काफी आया है.

तापसी के बाद रेणुका शहाणे ने भी ट्वीट किया, जिनका बिल करीब 30 हजार रुपये आया है. उनके अलावा पुलकित सम्राट, सौम्या टंडन, डीनो मोरिया, वीरदास, नेहा धूपिया की भी यही शिकायत है.

इन सेलेब्स ने अपने घर के बिजली बिल का अमाउंट भी बताया है, जो काफी ज्यादा है. सेलेब्स एक दूसरे के ट्वीट पर रिप्लाई कर इसकी जानकारी दे रहे हैं.

Read More: #BoycottNetflix सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड, विवादों में घिरी तेलुगू फिल्म

संपर्क करने पर AEML के एक प्रवक्ता ने कहा कि टीम ने फिजिकल मीटर रीडिंग फिर से शुरू कर दी है जो COVID-19 की वजह से मार्च में रुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details