दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत केस में होगी सीबीआई जांच, इन सितारों ने कहा- 'इंसाफ जरूर मिलेगा'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद दिवंगत अभिनेता के फैंस और परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

celebs and family honour sc decision for CBI probe in sushant  death case
सुशांत केस में होगी सीबीआई जांच, इन सितारों ने कहा- 'इंसाफ जरूर मिलेगा'

By

Published : Aug 19, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है.

कोर्ट के फैसले के अनुसार सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में पटना में दर्ज हुई एफआईआर को भी सही बताया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत के चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की.

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एप पोस्ट शेयर किया. अंकिता ने लिखा, ' सच्चाई की जीत हुई है.' इसके साथ ही अंकिता ने हैशटैग में इस बात का जिक्र किया कि सुशांत के न्याय के लिए पहला कदम सफल हुआ है.'

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति जो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही थीं. उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे पूरे परिवार को बधाई !! पहली जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में एक कदम."

कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे हर एक वॉरियर को शुभकामनाएं.' सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ करते हुए कंगना ने ताली बजाने के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.'

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो..' इसके साथ ही उन्होने कुछ इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है.

शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच के पक्ष में फैसला दिया."

अभिनेत्री कृति सेनन भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की.

.

अक्षय कुमार ने इस फैसले पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होने लिखा है कि, "सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह के मामले की जांच सौंपी है. उम्मीद है सच सामने आएगा."

मधुर भंडारकर ने लिखा, "हम सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का स्वागत करते हैं. आशा यही है कि इंसाफ जरूर होगा."

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "करोड़ों भारतवासियों को दिल से धन्यवाद, आप लगातार पीड़ित के परिवार के साथ खड़े हैं. सच की जीत होगी."

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details