दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: सनी लियोन बनीं पेंटर, करण ने जाहिर की इस बात की खुशी - celebs tweet today

रणवीर सिंह ने आईफा अवॉर्ड सेरेमनी से अपनी तस्वीरें साझा कीं तो करण जौहर ने एमी अवॉर्ड्स में लस्ट स्टोरीज के नॉमिनेशन पर खुशी व्यक्त की.

Celebrities twitter account

By

Published : Sep 20, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:55 AM IST

मुंबई: आज के इस बिजी लाइफ में भी सेलेब्स फैंस तक अपने दिल की बात पहुंचाने में कामयाब हैं. और उसका एक बेहतरीन जरिया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल. जीं हां, बस एक टवीट भर से सितारों के दिल की बात और उनसे जुड़ी जानकारी उनके प्रशंसकों तक पहुंच जाती है.

चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

मुंबई मेट्रो के लिए आरे जंगल के विनाश का विरोध करने वाली बॉलीवुड हस्तियों में मनोज बाजपेई और दिया मिर्जा भी शामिल हो गए हैं. दोनों कलाकारों ने न केवल सरकार के आरे जंगल को नष्ट कर वहां मेट्रो कार शेड बनाने के फैसले का विरोध किया, बल्कि गुरुग्राम में रियल एस्टेट परियोजनाओं और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए ग्रीन कवर को नष्ट करने के खिलाफ भी आवाज उठाई.

दोनों कलाकारों ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर कहा, " 'विकास' के लिए ग्रीन कवर को नष्ट करने वाली मुंबई में आरे जंगल, गुरुग्राम में अरावली पहाड़ियां, बुलेट ट्रेन परियोजना के विनाशकारी परिणाम होने जा रहे हैं. अब वक्त है कि हम इसके खिलाफ हड़ताल करें. अपने शहर में 20-17 सितंबर को हैशटेगग्लोबलक्लाइमेटस्ट्राइकइंडिया में शामिल हों."

अभिनेत्री सनी लियोन अब पेंटिंग में अपना हाथ आजमा रही हैं. उन्हें अपने बच्चों नोआ और ऐशर संग चित्रकारी करते हुए देखा गया. इस बॉलीवुड स्टार ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह व्हाइट शीट पर स्केचिंग करते नजर आ रही हैं. तस्वीर में सनी के बच्चे उनके पीछे बैठकर रंगों के साथ खेलते भी दिख रहे हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज एक नई पेंटिंग शुरू की है और सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे बेटे भी बैकग्राउंड में पेंटिंग कर रहे हैं. उम्मीद करती हूं कि यह कभी न बदले."अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पुराने ईस्ट-अफ्रीकन हॉलिडे की वीडियो शेयर की.उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हे, आओ मेरे साथ अफ्रीका की एक छोटी ट्रिप का मजा लो. मेरा नया वीडियो मेरे #मसाईमारा के जादुई ट्रीप के बारे में हैं. #अलीबे.'
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गुरूवार को चंद्रो के साथ फोटो शेयर की और बताया कि जब उन्हें इसका रोल ऑफर हुआ था तो उनका पहला रिएक्शन क्या था.फोटो में अभिनेत्री हरियाणवी वेशभूषा पहने करीब करीब चंद्रो की डुप्लीकेट लग रहीं हैं. फोटो में रील और रियल चंद्रो दोनों साथ बैठे हुए हैं.अभिनेत्री ने यह भी माना कि चंद्रो का कैरेक्टर करना उनके लिए लाइफ चेंजिंग था, आगे अभिनेत्री ने लिखा, 'चंद्रो तोमर, जब मुझे पहली बार यह रोल ऑफर हुआ था. तो मुझे लगा था कि मैं इसे कैसे कर पाउंगी. लेकिन अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि @tusharhiranandani यह मेरी करियर की सबसे स्पेशल फिल्म है.. @shooterdadiofficial का करिदार निभाना लाइफ चेंजिंग था. शुक्रिया टीम #सांड की आंख और मेरी बेब @taapsee.'
नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज़' ने 2019 के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में विभिन्न श्रेणियों में नामांकन प्राप्त किया है. इस मौके पर फिल्ममेकर ने टवीट कर अपनी खुशी जाहिर की. करण ने लिखा, 'बेहद गौरंवित और उत्साहित हूं कि हमारी एंथोलॉजी #luststories एमी अवॉर्डस में नामांकित है !'
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने करण की खुशी में शामिल होते हुए टवीट किया, 'ये बहुत ही अच्छा है. मैं भी काफी उत्साहित हूं.'
एक्टर राजकुमार राव ने भी टवीट कर लस्ट स्टोरीज और सेक्रेड गेम्स की टीम को शुभकामनाएं दीं.
एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'सायरा नरसिम्हा रेड्डी' के ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की.
एक्टर रणवीर सिंह ने आईफा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details