दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं रहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कई सितारों ने जताया शोक - mika singh

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने शीला दीक्षित के गुजर जाने पर शोक व्यक्त किया है.

नहीं रहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कई सितारों ने जताया शोक

By

Published : Jul 20, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली:81 वर्षीय शीला दीक्षित पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं और उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

कांग्रेस पार्टी की नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया.

इस पर बॉलीवुड के सितारों ने भी दुख जताया है.

लता मंगेशकर ने संगीत और कविता पर शीला दीक्षित के साथ अपनी बातचीत को याद किया.

लता मंगेशकर ने लिखा, 'एक उल्लेखनीय महिला, नई दिल्ली की पूर्व सीएम और सभी कला रूपों की गहरी प्रशंसक.

हमने कभी राजनीति पर चर्चा नहीं की लेकिन संगीत और कविता पर लंबी बातचीत की.

उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.

एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर बहुत ज्यादा दुख हुआ.'

अक्षय ने आगे लिखा, 'उन्होंने प्रभावी रूप से दिल्ली का चेहरा बदल कर रख दिया था.'

उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं.

अक्षय के अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने लिखा, 'रेस्ट इन पीस... शीला दीक्षित आप अपनी ताकत, समर्पण, निर्भीक भाव और पर्सनैलिटी के लिए प्रेम और सम्मान पाएंगी, जिसने दिल्ली को पहले से कहीं ज्यादा सुंदर बना दिया.'

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने शीला दीक्षित की मृत्यु को दिल्ली में पले-बढ़े लोगों के लिए एक व्यक्तिगत क्षति माना.

स्टार मीका सिंह ने लिखा, 'बहुत दुखद समाचार दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गुजर गई हैं, लेकिन अपनी खूबसूरत यादों के साथ हमें छोड़ गई हैं.'

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'सचमुच एक महान नेता उनके परिवार को मेरी सहानुभूति.'

आपको बहुत प्यार मिला मैम. हमारे देश के लिए बड़ा नुकसान है. आपकी आत्मा को शांति मिले.

आपको बता दें, शीला दीक्षित 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.

उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने तीन बार दिल्ली में सरकार बनाई.

शीला साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं.

बतौर सांसद वह लोकसभा की एस्टिमेट्स कमिटी का भी हिस्सा रहीं.

शीला दीक्षित को दिल्ली का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है.

उनके कार्यकाल में दिल्ली में विभिन्न विकास कार्य हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details