दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुंशात के फ्लैट फिर पहुंची सीबीआई की टीम, रिया से पूछताछ जारी - sushant singh rajput case

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. सीबीआई की टीम एक्टर से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. आज रिया चक्रवर्ती सीबीआई के सामने चौथी बार पेश हुई हैं. जहां एक टीम पूछताछ में जुटी है तो वहीं दूसरी टीम फिर से सुशांत के फ्लैट पहुंची.

CBI visits Sushants flat again and Rheas questioning continues
सुंशात के फ्लैट फिर पहुंची सीबीआई की टीम, रिया से पूछताछ जारी

By

Published : Aug 31, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:45 PM IST

मुंबई : सीबीआई की एक टीम फिर सुशांत के बांद्रा फ्लैट में जांच के लिए पहुंची और करीब दो घंटे बाद बाहर आ गई. वहीं सीबीआई की एक और टीम ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक और सुशांत की पूर्व मैनेजन श्रुति मोदी से पूछताछ जारी रखी है.

रिया और उनके भाई शोविक को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में चौथे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया. सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

सुंशात के फ्लैट फिर पहुंची सीबीआई की टीम

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से ये सवाल पूछा गया कि सुशांत के साथ उनका ब्रेकअप कब हुआ. रिया से इस बारे में भी पूछा गया उन्हे सुशांत की मौत की खबर कब मिली. साथ ही इस बारे में भी सवाल किए गए कि वह कैसे कूपर अस्पताल में मर्चुरी में पहुंची.

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से उस व्हाट्सएप चैट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें वह ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं, साथ ही फिल्म निर्माता संदीप सिंह और श्रुति मोदी के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल दागे गए.

पढ़ें : रिया के समर्थन में आईं तापसी पन्नू, किया यह ट्वीट

सीबीआई पिछले तीन दिनों में रिया से करीब 25 घंटे पूछताछ कर चुकी है. शुक्रवार को करीब दस घंटे, शनिवार को सात घंटे और रविवार को करीब आठ घंटे पूछताछ की गई.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details