दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया के माता-पिता हुए तलब, सुशांत के परिवार से भी होगी पूछताछ - सीबीआई ने रिया के माता पिता को भेजा समन

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को आज पूछताछ के लिए तलब किया है. प्रीमियर जांच एजेंसी दिल्ली में दिवंगत अभिनेता के परिवार से भी मुलाकात करेगी.

CBI summons Rheas parents in sushant case
सुशांत केस में सीबीआई ने रिया के माता-पिता को भेजा समन, एक्टर के परिवार से दिल्ली में करेगी मुलाकात

By

Published : Sep 1, 2020, 12:36 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को पूछताछ के लिए तलब किया है.

वहीं, सीबीआई की एक टीम दिल्ली में सुशांत के परिवार से भी मुलाकात करेगी.

बता दें, इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी मिलकर जांच कर रही हैं. सीबीआई ने अब तक रिया और इस मामले से जुड़े बाकी लोगों से पूछताछ की है.

गौरतलब है कि सीबीआई इस केस में आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. रिया से पिछले 4 दिनों में तकरीबन 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है, जबकि आज उनके माता-पिता से पूछताछ होगी

रिया के अलावा सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ नीरज सिंह, दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और अन्य से भी पूछाताछ की.

पढ़ें : प्रणब मुखर्जी ने निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर सुशांत के पैसों को हड़पने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में सीबीआई रिया से इस एंगल पर सख्‍ती से सवाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details