दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की मौत को हत्या बताने में सीबीआई की देरी निराशाजनक : विकास सिंह - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच को भी काफी समय हो चुका है. लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ऐसे में एक्टर के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि सुशांत की मौत को हत्या बताने में सीबीआई की देरी निराशाजनक है. विकास के इस ट्वीट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन भी आया है.

CBI delay in converting abetment to suicide to murder frustrating says SSR family lawyer
सुशांत की मौत को हत्या बताने में सीबीआई की देरी निराशाजनक : विकास सिंह

By

Published : Sep 25, 2020, 7:36 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई मामले को हत्या करार देने में काफी देर लगा रही है, जो कि बेहद निराशाजनक है.

उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए. विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही एम्स की मेडिकल टीम के एक डॉक्टर ने मुझसे काफी पहले ही कहा था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी मौत गला घोंटने के चलते हुई है.

शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "एसएसआर के अबेटमेंट ऑफ सुसाइड (आत्महत्या के लिए उकसाना) को मर्डर में बदलने के इस फैसले को लेने में सीबीआई जिस कदर देर लगा रही है, वह निराशाजनक है. एम्स की टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे काफी पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी हैं, वे 200 फीसदी इस ओर इशारा करती हैं कि मौत गला घोंटने के चलते हुई है, आत्महत्या इसकी वजह नहीं है."

विकास सिंह के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "हम काफी लंबे समय से संयम बरते हुए हैं. सच को सामने लाने में और कितना वक्त लगेगा? हैशटैगएसएसआरडेथकेस."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details