सेंसर बोर्ड को मिला नया लोगो और सर्टिफिकेट
नए लोगो और प्रमाण पत्र की पहचान सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष द्वारा दी गई. लोगो और सर्टिफिकेट को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि नए लोगो का डिजाइन आधुनिक है और यह न्यू डिजिटल वर्ल्ड के साथ बिल्कुल सटीक बैठता है.
मुंबई: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) अब एक नए रंगरूप के साथ नजर आएगा. क्योंकि सीबीएफसी का नया लोगो और सर्टीफिकेट डिज़ाइन लॉन्च हुआ है.
सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बोर्ड के नए लोगो और प्रमाणपत्र पहचान का अनावरण किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रसारण सचिव अमित खरे भी उपस्थिति रहे.
नए लोगो और सर्टिफिकेट को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी उत्साहित हैं. प्रसून का कहना है कि नए लोगो का डिजाइन भविष्य को सोच कर किया गया है. यह आज की डिजिटल दुनिया के लिए एकदम सटीक बैठता है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी सूचना दी है.
TAGGED:
CBFC Chief Prasoon Joshi