हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' रिलीज के लिए पूरी तरह से लाइन में खड़ी है. फिल्म अगले सप्ताह 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और फिल्म की लीड स्टारकास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड लेवल पर फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दुबई में ग्रैंड प्रमोशन किया है. अब जब फिल्म रिलीज की दहलीज पर खड़ी है, तो सेंसर ने फिल्म के कुछ पार्ट्स पर कैंची चली दी है.
सेंसर ने तीन जगह चलाई कैंची
बता दें, बीते साल 26 जनवरी को 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन (ऑरिजिनल) को सीबीएफसी (हैदराबाद) ने यूए सर्टिफिकेट दे फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी दी थी. जबकि 6 दिसंबर 2021 को फिल्म 'आरआरआर' के हिंदी वर्जन को यू ए सर्टिफिकेट दिया गया था. वहीं, अब 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन में तीन जगह ऑडियो काटे गए हैं. इन तीन में एक में गाली और दूसरे में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, तीसरे कट में शब्द 'इंडियन' पर भी कैंची चली है, क्योंकि डायलॉग में बोले गए इंडियन शब्द को एक पर्टिकुलर कंटेक्स्ट में बोला गया है, जिस पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई है. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन में कोई ऑडियो कट नहीं लगाए गये हैं.
मेकर्स ने खुद 5 मिनट छोटी की थी फिल्म