दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वीरे दी वेडिंग' कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत - कृष कपूर रोड एक्सीडेंट

'जलेबी', 'वीरे दी वेडिंग' और वेब सीरीज 'शुभ रात्रि' आदि के लिए कास्टिंग करने वाले निर्देशक कृष कपूर का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. यह दुखद घटना उनके होमटाउन में ही हुई.

casting director krish kapur, ETVbharat
'वीरे दी वेडिंग' कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 5:53 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के यंग कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर जिन्होंने 'जलेबी', 'वीरे दी वेडिंग' और 'शुभ रात्रि' वेब सीरीज आदि के लिए कास्टिंग की है, उनका एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दुखद घटना 31 मई को हुई. कास्टिंग डायरेक्टर अपनी 30 की उम्र में थे. उनका रोड एक्सीडेंट उनके होमटाउन में ही हुआ. दुर्घटना के कारण शरीर में लगी चोटों की वजह से उनका निधन हो गया.

उनके दोस्त एथलीट और रेस्लर संग्राम सिंह ने ट्वीट करते हुए दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'बहुत जल्दी चला गया भाई, लेकिन जिंदगी की बहुत अच्छी यादें भी छोड़ गया तू, जहां भी गए हो वहां खुश रहो, मालिक आपकी आत्मा को शांति दे, जिंदगी की सच्चाई यही है 🙏😭😭 ओम शांति #कृषकपूर.'

साल 2020 ही पूरी दुनिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ट्रेजेडी भरा है. हमने अपने कई सितारों को खोया. पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर और हाल ही में संगीतकार वाजिद खान.

पढ़ें- 'ब्लैक लाइव्स मैटर' : भारतीय सेलेब्स के समर्थन पर अभय देओल ने कसा तंज, लिखा- 'माइनॉरिटीलाइव्समैटर'

वाजिद के निधन पर सभी बॉलीवुड सितारों ने शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details