हैदराबाद : साउथ एक्टर साई धर्म तेज के खिलाफ रायदुर्गम पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने साई धरम तेज के खिलाफ आईपीसी 336, 184 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक्टर का एक्सीडेंट बीती शुक्रवार की रात 8 बजकर 5 मिनट पर हुआ. पुलिस ने मामले में एक्टर की स्पोर्ट्स बाइक को जब्त कर पुलिस स्टेशन ले गए हैं.
गौरलतब है कि अभिनेता शुक्रवार की रात अपनी स्पोर्ट्स बाइक से जा रहे थे और इस दौरान हैदराबाद के चेरुवु केबल ब्रिज-आइकिया पर उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया. पुलिस ने बताया था कि सड़क पर कीचड़ की वजह से उनकी बाइक फिसल गई और वह चक्कर खाकर बहुत दूर जाकर गिरे.
हादसे में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद एक्टर को अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया. एक्सीडेंट में एक्टर बेहोश हो गए थे. उन्हें आंख और छाती पर चोटें आई हैं.