मुंबई:टीवी की दुनिया से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाहबाज़ खान मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: 'अंग्रेजी मीडियम' का नया पोस्टर रिलीज, 20 मार्च को आएगी फिल्म
एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
शाहबाज़ पर एक महिला के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप है. पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शाहबाज़ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं.
उन्होंने 'द सोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान', 'चंद्रकांता', 'बैताल पचीसी', 'द ग्रेट मराठा' जैसे धारावाहिकों में अहम रोल निभाए हैं.
शाहबाज़ खान ने 'टीपू सुल्तान' में हैदर अली का किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था. टीपू के किरदार में खुद संजय खान थे.
हाल ही में शाहबाज़ को 'राम सिया' के लव कुश, 'तेनाली राम' और 'दास्तान-ए-मोहब्बत' सलीम अनारकली में देखा गया है. राम सिया के लव कुश में उन्होंने राजा जनक का रोल निभाया था. तेनाली राम में बाबर और सलीम-अनारकली में अकबर के रोल में नज़र आए थे.
मनोरंजन उद्योग में पिछले कुछ वक्त से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हों.
पिछले दिनों कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर ऐसा ही आरोप लगा था. मी टू मूवमेंट के शुरू होने के बाद छेड़छाड़ के ऐसे कई मामले सामने आए, जिनके बारे में पता नहीं था.