मुजफ्फरपुरः धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और अदाकारा आलिया भट्ट पर परिवाद दायर हुआ है. ये परिवाद मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सोनू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है.
परिवाद में अधिवकता सोनू कुमार ने तीनों फिल्मी हस्तियों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
अधिवकता सोनू कुमार ने आरोप लगाया है कि इन तीनों फिल्मी हस्तियों ने अपनी फिल्म सड़क-2 के पोस्टर में कैलाश पर्वत की तस्वीर का उपयोग किया है.
उन्होंने कहा पोस्टर में कैलाश पर्वत का फोटो है और शिखर पर सड़क-2 मोटे अक्षरों मे लिखा है. उसके अन्य फोटो में कैलाश पर्वत के साथ आरोपितों ने अपनी तस्वीर भी लगाई है.
हिन्दू धर्म से संबंधित शास्त्रों व पुरानों मे कैलाश पर्वत का महत्व है. धर्म के मुताबिक कैलाश पर्वत पर भगवान शिव व माता पार्वती निवास करती हैं.
अधिवकता ने कहा कि इससे हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है.
वहीं परिवादी के अधिवक्ता प्रिय रंजन अन्नू ने बताया कि कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 8 जुलाई रखी है.
महेश, मुकेश और आलिया के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, 'सड़क 2' से जुड़ा है मामला