मुंबई : अभिनेता ताहिर राज भसीन अपनी अगली फिल्म, 'लूप लापेटा' के शूट के लिए फिल्म सेट पर वापस लौटने को लेकर रोमांचित हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं.
एक्टर ने फिल्म की शूट फिर से शुरू होने की खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा, "मैं 'लूप लैपटा' की शुटिंग का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अविश्वसनीय है , जो लॉकडाउन के दौरान और विकसित हुयी है. फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण और सुपर मजेदार है और यह कुछ ऐसा है जो मैने पहले कभी नहीं किया है. इसलिए रोमांच दोगुना हो गया है.
उन्होंने कहा, "मैं 'लूप लैपटा' की शुटिंग का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अविश्वसनीय है , जो लॉकडाउन के दौरान और बेहतर हुयी है. फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण और सुपर मजेदार है और यह कुछ ऐसा है जो मैने पहले कभी नहीं किया है, जिससे उत्सुकता दोगुनी हो गई है.