एक सोशल मीडिया यूजर ने गुरुवार को अली को ट्वीट किया, वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक शो में संकेत दिया है कि वो किशोर कुमार का किरदार निभाना पसंद करेंगे और उन्हें लगता है कि अली को गायक-अभिनेता का किरदार निभाना चाहिए.
इस पर अली ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि मेरे पास उनके जैसी प्रतिभा है. लेकिन, आपके प्यार के लिए धन्यवाद. हमेशा."
'तीफा इन ट्रबल' अभिनेता ने 1965 में आई फिल्म 'हम सब उस्ताद हैं' के एक गीत 'प्यार बांटते चलो' का लिंक भी शेयर किया.
कई भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके अली जफर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "प्रिय किशोर कुमार. आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत अब है..महान किशोर कुमार को श्रद्धांजलि."
भारत में फिल्म संघों ने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद अली जफर का ऐसा बयान आना चर्चा का विषय बन गया है.