मुंबई : मई में होने वाले बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल को कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, 'हेल्थ क्राइसिस और फ्रांस व दुनिया भर में बन रहे हालातों को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई के बीच आयोजित नहीं किए जाएंगे.'
जारी किए गए बयान में कान्स के अधिकारियों ने कहा, 'फेस्टिवल को बचाने के लिए तमाम तरह के अनुमानों की स्टडी की गई है लेकिन जो सबसे उपयुक्त है वो सबसे आसान है. इसे आगे बढ़ा दिया जाए. जैसे ही फ्रेंच और इंटरनेशल स्वास्थ्य हालात हमें इस मामले में आगे बढ़ने की अनुमति देंगे हम अपना फैसला सभी के लिए जारी कर देंगे.'
ऑर्गेनाइजर्स अब इस इवेंट को जून के आखिरी या जुलाई की शुरुआत के बीच कहीं आयोजित करने के बारे में विचार कर रहे हैं.