दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Cannes 2019: कंगना-दीपिका का कतिलाना अंदाज तो वहीं प्रियंका-हिना का डेब्यू!.... - कंगना रनौत

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में एक बार फिर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं ने शिरकत की. जिनमें से हिना खान का पहला लुक सामने आया. वहीं दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा भी गुरुवार को अपने आनोखे अंदाज में नज़र आई.

Cannes Film Festival 2019....

By

Published : May 17, 2019, 9:38 AM IST

मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई से हुई थी. जिसमें भारत की ओर से हिना खान ने पहले शिरकत की. जिसके बाद गुरुवार को दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा भी अपने आनोखे अंदाज में नज़र आएं.

Cannes Film Festival 2019....

तो चलिए देखते हैं इन खूबसूरत हसीनाओं का कैसा रहा जलवा..........................

  • दीपिका पादुकोण को देख रणवीर ने कहा-Elegance की Moorat!.....

बॉलीवुड की स्‍टाइलिश ऐंड गॉरजस ऐक्‍ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए अपना पहला लुक सोशल साइट पर शेयर किया है. उनके इस लुक को देख उनके फैंस उन्‍हें देखते ही रह गए. किसी ने उन्‍हें मोस्‍ट स्‍टाइलिश कहा तो किसी ने गॉरजस बताया. वहीं कुछ फैंस ने तो उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द रेड कार्पेट पर देखने की बेताबी भी जाहिर की.

कान्स में दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी. इस ड्रेस का मेन अट्रेक्शन था इसका स्टेटमेंट बो. दीपिका की ये ड्रेस पीटर डुंडास द्वारा कस्टमाइज्ड था. मेकअप की बात करें तो लंबे समय बाद दीपिका ने रिवर्स कैट आई लुक का इस्तेमाल किया, जो उनकी ड्रेस का साथ परफेक्ट था. दीपिका की इन फोटोज में पति रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. रणवीर ने कमेंट करते हुए लिखा- और पास. इसके अलावा रणवीर ने लिखा- Elegance की Moorat!.....

Cannes Film Festival 2019....दीपिका पादुकोण
  • कंगना रनौत के शाही अंदाज के साथ सेक्सी लुक!....

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस हाल ही में 72वें कान फिल्‍म फेस्टिवल में हिस्‍सा लेने पहुंचीं. वहां से उनका फर्स्‍ट लुक जैसे ही सामने आया, सोशल साइट्स पर तो कॉमेंट्स का ही तांता लग गया. उनके लुक पर फैंस ने कहा कि किलर लग रही हैं कंगना. वहीं कुछ ने कहा कि कंगना बेहद शानदार ऐक्‍ट्रेस तो हैं ही साथ ही वह इंडियन कल्‍चर को भी बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करती हैं.

बता दें कि कंगना ने रेड बॉडर वाली गोल्‍डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहन रखी है. इसके साथ मरून के ग्‍लव्‍स को मैच किया है. इस ड्रेस में वह बिल्‍कुल शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. कंगना की यह ड्रेस इंडियन डिजाइनर फाल्‍गुनी ऐंड शेन पीकॉक ने डिजाइन की है.

वहीं कंगना रनौत का लेटेस्ट फोटो कांस से फिर सामने आया है. इस बार कंगना रनौत पेंट सूट में नजर आईं. इस सेक्सी आउटफिट में उनके क्लीवेज और आई मेकअप की अट्रैक्शन बना हुआ है. कंगना ने ये लेटेस्ट और स्मोकी लुक NEDRET TACIROGLU / NEDO के कलेक्शन से लिया. वहीं उनका हेयर स्टाइल alipirzadeh और मेकअप Anil C ने किया.

Cannes Film Festival 2019....कंगना रनौत
  • 'मेट गाला' के बाद प्रियंका ने ली 'कान्स' में डेब्यू कर ली दमदार एंट्री!.....

प्रियंका चोपड़ा ने कान्स में डेब्यू किया है. वह बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आईं. प्रियंका फेस्टिवल में शाइनी ब्लैक और मरून कलर के थाई हाई-स्लिट गाउन में बहुत सुंदर लग रही हैं. इस गाउन को प्रियंका के लिए बिल्कुल परफेक्ट कहा जा सकता है.

Cannes Film Festival 2019....प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप के साथ बेहतरीन आई लाइनर के साथ-साथ पिंक कलर की लिपस्टिक का यूज किया. वहीं इस लुक के साथ खूबसूरत सिल्वर ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया. वहीं हेयरस्टाइल में प्रियंका ने ओपन रखना सही समझा.
Cannes Film Festival 2019....प्रियंका चोपड़ा
इससे पहले प्रियंका व्हाइट ड्रेस में देखने को मिली. इस फोटो में उनका डीप नेक ड्रेस काफी इंप्रेसिव है. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी.
Cannes Film Festival 2019....प्रियंका चोपड़ा
  • हिना खान का कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू!.....

छोटे पर्दे के बड़े सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है', और 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी बुधवार को वो जब रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं.

हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर Ziad Nakad के कलेक्शन का डीप नेक ग्रे गाउन पहना हुआ था. इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी और बाल बांध रखे थे. हिना खान के एक्सेसरीज के रूप में केवल खूबसूरत सी Azotiique by Varun Raheja के कलेक्शन ने ईयररिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं. हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक बार फिर हिना खान का नई फोटो सामने आई है. जिसमें उन्होंने पर्पल कलर का गाउन कैरी कर रखा है. हिना लाइट मेकअप के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

Cannes Film Festival 2019....हिना खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details