cannes film festival 2019: एक फ्रेम में पांच सितारे!.....
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 से बॉलीवुड डिवा हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पांच सितारे एक साथ नज़र आए.
मुंबई : बॉलीवुड सितारो ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपनी उपस्थिति देकर चार चांद लगा दिया. प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलकर सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान सभी एक्ट्रेस के कई लुक्स देखने को मिले जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया. इसके साथ ही सभी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.
हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो वेनिटी फेयर पार्टी का है. इस तस्वीर को हुमा ने महिला सश्क्तिकरण का प्रतीक बताया है. इस फोटो में एक साथ पांच सितारे नजर आ रहे हैं. इसमें हुमा, डायना पेंटी, हिना खान, प्रियंका और उनके पति निक जोनस जैसे स्टार्स दिख रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में हुमा ने लिखा, ''सामर्थ्यवान महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं. रीयल वुमन एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं.''