दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

cannes film festival 2019: एक फ्रेम में पांच सितारे!..... - प्रियंका

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 से बॉलीवुड डिवा हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पांच सितारे एक साथ नज़र आए.

cannes film festival 2019

By

Published : May 20, 2019, 7:47 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सितारो ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपनी उपस्थिति देकर चार चांद लगा दिया. प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलकर सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान सभी एक्ट्रेस के कई लुक्स देखने को मिले जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया. इसके साथ ही सभी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो वेनिटी फेयर पार्टी का है. इस तस्वीर को हुमा ने महिला सश्क्तिकरण का प्रतीक बताया है. इस फोटो में एक साथ पांच सितारे नजर आ रहे हैं. इसमें हुमा, डायना पेंटी, हिना खान, प्रियंका और उनके पति निक जोनस जैसे स्टार्स दिख रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में हुमा ने लिखा, ''सामर्थ्यवान महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं. रीयल वुमन एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं.''

इस फेमस कान्स फेस्टिवल में प्रियंका-दीपिका के अलावा कंगना रनौत, हुमा कुरैशी, डायना पेंटी, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने शिरकत की. काफी समय से बॉलीवुड से गायब मल्लिका शेरावत ने इस फेस्टिवल में शिरकत की है. उनका कान्स लुक काफी चर्चा में रहा है.गौरतलब है कि डायना पेंटी और हिना खान पहली बार कान्स में शामिल हुई थी. दोनों ने अपने लुक से रेड कार्पेट पर जबदस्त कहर ढाया था. दीपिका पादुकोण कान्स से वापस आ चुकी हैं. उनके 8 स्टाइलिश लुक काफी चर्चा में रहे. उनके कई तस्वीरों पर पति रणवीर सिंह ने कमेंट करते उन्हें चीयर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details