दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सीएए: विरोध लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत करता है - स्वरा भास्कर - स्वरा भास्कर सीएए प्रदर्शन

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि सीएए प्रदर्शनों के खिलाफ प्रदर्शन लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत कर रहे हैं.

Swara Bhasker CAA demonstrations, Swara says demonstrations strengthening the values of democracy, स्वरा भास्कर सीएए प्रदर्शन, स्वरा भास्कर विरोध लोकतंत्र मूल्यों को मजबूत
Swara Bhasker CAA demonstrations

By

Published : Dec 20, 2019, 12:10 PM IST

मुंबई: मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में एकत्र हुए हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गुरुवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ एक प्रदर्शन में भाग लिया और देश में इस तरह के कानून की आवश्यकता पर सवाल उठाया.

भास्कर ने एएनआई को बताया, "इस देश में सीएए या एनआरसी की कोई आवश्यकता नहीं है. आपके पास शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया है और यदि आप उस आधार पर अदनान सामी को नागरिकता प्रदान कर सकते हैं तो आप उसी प्रक्रिया के आधार पर हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता क्यों नहीं दे सकते." आपको संविधान क्यों बदलना है."

नए नागरिकता अधिनियम की निंदा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि यह केवल विभिन्न समुदायों के लोगों में भय को जन्म दे रहा है.

भास्कर ने एएनआई को बताया, "समस्या का सामना न केवल मुस्लिम समुदाय को करना होगा, बल्कि इस देश के हर दलित और अन्य लोगों को भी करना होगा."

महात्मा गांधी की बातों को जिक्र करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि सरकार जिस विरोध का सामना कर रही है, वह केवल वैचारिक है.

अभिनेत्री ने कहा, "विरोध करने और गाली देने में अंतर है. यह वैचारिक विरोध है. गांधी जी ने भी वैचारिक विरोध किया. हम वैचारिक विरोध के नारे लगा रहे हैं. यह लोकतांत्रिक विरोध का हिस्सा है, ऐसे विरोध प्रदर्शनों में कोई समस्या नहीं है."

उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों का समर्थन किया और कहा कि ये प्रदर्शन लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत कर रहे हैं.

अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा, "ये प्रदर्शन देश में हिंदुओं, मुस्लिमों और अन्य समुदायों के बीच एकता के लिए हैं. इन प्रदर्शनों को विरोध के रंग में न रंगें."

संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के खिलाफ अभिनेत्री स्वरा भास्कर
संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग मुंबई में एकत्र हुए. अभिनेता फरहान अख्तर भी भास्कर के अलावा विरोध में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details