दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाईपास रोड' की रिलीज डेट बदली, अब इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म - बाईपास रोड की नई रिलीज डेट

नील नितिन मुकेश की अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

bypass road

By

Published : Oct 24, 2019, 5:24 PM IST

मुंबईः नील नितिन मुकेश की अपकमिंग सस्पेंस ड्रामा फिल्म 'बाईपास रोड' जिसमें उनके भाई नमन नितिन मुकेश का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी होने जा रहा है, उसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

फिल्म पहले 1 नवंबर को सिनमेघरों में रिलीज होने वाली थी जो अब 8 नवंबर को रिलीज होगी.

थ्रिलर फिल्म में नील व्हीलचेयर पर बैठे हुए अपना दमदार कैरेक्टर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में नील के साथ अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी अहम किरदार में हैं.

पढ़ें- नील ने बेटी संग किया डांस, शेयर किया ये क्यूट वीडियो

नील ने फिल्म के बारे में कहा है, 'थ्रिलर जॉनर मेरा फेवरेट है. मैंने अपना फिल्मी करियर जॉनि गद्दार से शुरू किया है. यह मेरे करियर का बेस्ट एक्सीपीरियंस होना चाहिए. मुझे हमेशा हैरानी होती है कि क्योंकि कुछ ही फिल्ममेकर अच्छे थ्रिलर्स बनाते हैं.'

डेब्यू डायरेक्टर नमन को उम्मीद है कि वह अपनी इस फिल्म से इंडस्ट्री में थ्रिलर के लिए एक नया गोल सेट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details