दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बचके रहिए! 26 जून को आ रहे हैं 'बंटी और बबली', फिल्म का सीक्वल हो रहा है रिलीज - Bunty Aur Babli 2 release date out

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म 26 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Bunty Aur Babli 2, Bunty Aur Babli 2 release date final, Bunty Aur Babli 2 release date out, Bunty Aur Babli 2 release on june 26 'Bunty Aur Babli 2' to release on June 26
बचके रहिए! 26 जून को आ रहे हैं 'बंटी और बबली 2'

By

Published : Feb 18, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:12 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' फ्रेंचाइजी की दूसरी किश्त 26 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

पढ़ें: डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च 2020 : रेखा, विद्या, भूमि की खूबसूरती पर लोग हुए फिदा

निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, 'पूरे देश के लिए, 'बंटी और बबली' उन फिल्मों का हिस्सा रही है, जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और इसके साथ कई सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब हम 'बंटी और बबली 2' के लिए लोगो का डिजाइन कर रहे थे, तो हम निश्चित थे कि हम पहले वाले लोगो को ही रखेंगे. मुझे ऐसा लग रहा है कि इस कदम को सिनेमाप्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. क्योंकि इससे उनकी कई सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएगी.'

'बंटी और बबली 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी जैसे कलाकार हैं. फिल्म में दर्शकों को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिर से दिखाई देगी, जिन्हें बंटी और बबली के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.

आपको बता दें कि, सिद्धांत चतुर्वेदी 'गली बॉय' में रैपर एमसी शेर का किरदार निभा चुके हैं. वहीं मुंबई की बेहद खूबसूरत और बिंदास मुलगी शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

खास बात ये है कि 'बंटी और बबली 2' से एक नए निर्देशक को भी यशराज फिल्म्स फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहा है. इस फिल्म के निर्देशक वरुण शर्मा होंगे. जिन्होंने यशराज फिल्म्क की ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है.

'बंटी और बबली 2' की शूटिंग के दौरान वरुण ने कहा था, 'बंटी और बबली-2 पूरी तरह से आज के जमाने की फिल्म है. सिद्धांत ने अपनी डेब्यू फिल्म 'गली बॉय' में शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया और वह देश की युवा धड़कन बन गए. शरवरी काफी स्पेशल अभिनेत्री हैं जिनकी एक्टिंग देखने लायक होगी. दोनों की जोड़ी बिल्कुल तरो ताजा और बिंदास है और उनकी केमिस्ट्री और एनर्जी लाजवाब है.'

फिल्म 26 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details